शादी के करीब 15 वर्ष बाद अविनाश के घर में बच्चे की किलकारी सुनाई दी। उसका रोना भी कानों में शहद घोलता। शिशु चार मास का भी नहीं हो पाया था कि माँ का दिन का चैन और रात की नींद कपूर की तरह उड़ गए। घड़ी-घड़ी बच्चा रोता,दिन में मुरझाया-सा रहता।
लेडी डाक्टर ने बताया,“बच्चे का माँ के दूध से पेट नहीं भरता है। कम से कम छह मास तक उसका दूध पीता तो अच्छा था। अब गाय का दूध या डिब्बे का दूध पिलाना पड़ेगा।”
दुर्भाग्यवश दोनों दूध बच्चा हजम न कर पाया और उसका पेट गड़बड़ा गया। अंत में लेडी डाक्टर ने सुझाव दिया,“माताश्री दुग्ध केंद्र चले जाइये। वहाँ कुछ न कुछ व्यवस्था हो ही जायेगी।”
दुर्भाग्यवश दोनों दूध बच्चा हजम न कर पाया और उसका पेट गड़बड़ा गया। अंत में लेडी डाक्टर ने सुझाव दिया,“माताश्री दुग्ध केंद्र चले जाइये। वहाँ कुछ न कुछ व्यवस्था हो ही जायेगी।”
केंद्र की अध्यक्षा ने एक मोटी-ताजी महिला को अविनाश के साथ कर दिया जो उसके बच्चे की दुग्धपान की आवश्यकता को पूरी कर सके। निश्चित हुआ कि वह रोज 200 रुपये लेगी। अच्छी खुराक के साथ 4 लीटर दूध भी पीना उसके लिए जरूरी है।
अधर में लटके अबिनाश को किनारा मिला। वह महिला बड़े प्यार से उस बच्चे का ध्यान रखती। उसका नाम गोमती था। ग्वाले से अकसर वही दूध लिया करती। पिछले दो दिनों से उसने आना बंद कर दिया था। गृहिणी ने ग्वाले को बुलाया।
बड़ी मिन्नतों के बाद तो वह आया और बोला,“मेमसाहब, हम कितने दिनों से बोल रहे हैं—दूध का दाम बढ़ाओ, दाम बढ़ाओ। सरकार तक मदर डेरी के दूध-दही के दाम बढ़ाने जा रही है।”
बड़ी मिन्नतों के बाद तो वह आया और बोला,“मेमसाहब, हम कितने दिनों से बोल रहे हैं—दूध का दाम बढ़ाओ, दाम बढ़ाओ। सरकार तक मदर डेरी के दूध-दही के दाम बढ़ाने जा रही है।”
“तुम्हारी और सरकार की बराबरी है क्या? उसे तो देश सँभालने के लिए पैसा चाहिए।”
“हम बड़ी-बड़ी बातें नहीं जानते, सरकारी लोग देश को सँभाले हैं या स्वयं को। पर इतनी बात जरूर है कि हमें अपने खेत, जानवर, बीवी-बच्चे सबको सँभालना है। साथ में गाय-भैंस भी हैं।”
“हम बड़ी-बड़ी बातें नहीं जानते, सरकारी लोग देश को सँभाले हैं या स्वयं को। पर इतनी बात जरूर है कि हमें अपने खेत, जानवर, बीवी-बच्चे सबको सँभालना है। साथ में गाय-भैंस भी हैं।”
“पशुओं के चारे की क्या कमी है? उन्हें तो जंगल में छोड़ देते हो।”
“जंगल…जंगल नेता लोगों ने कहाँ छोड़े? आपकी ये शानदार इमारतें पशुओं का चारा चर गईं। चारा भी खरीदना पड़ता है।” उसने कहा। फिर बोला,“छोड़िये मेमसाहब! आप ये सारी बातें नहीं समझेंगी। इस महीना से हम 16 की जगह 22 रूपये किलो के हिसाब से दूध देंगे। साफ बात…एक बात।”
पास में खड़ी गोमती उनका वार्तालाप बड़े ध्यान से सुन रही थी। ग्वाले के जाने के बाद वह बोली,“माई जी, दाम तो हमारे दूध के भी बढ़ाने होंगे। मानुष दूध तो सबसे ज्यादा कीमती है।”
“जंगल…जंगल नेता लोगों ने कहाँ छोड़े? आपकी ये शानदार इमारतें पशुओं का चारा चर गईं। चारा भी खरीदना पड़ता है।” उसने कहा। फिर बोला,“छोड़िये मेमसाहब! आप ये सारी बातें नहीं समझेंगी। इस महीना से हम 16 की जगह 22 रूपये किलो के हिसाब से दूध देंगे। साफ बात…एक बात।”
पास में खड़ी गोमती उनका वार्तालाप बड़े ध्यान से सुन रही थी। ग्वाले के जाने के बाद वह बोली,“माई जी, दाम तो हमारे दूध के भी बढ़ाने होंगे। मानुष दूध तो सबसे ज्यादा कीमती है।”
बच्चे के रोने की आवाज सुनकर वह उसकी ओर दौड़ी। जाते-जाते सुना गई—“देखा माई जी, लल्ला हमारे बिना एक मिनट नहीं रह सके।”
॥2॥ पहनूँगी इन्हें
“मौसी ,ये चूड़ियाँ रख लो।”
“अरे, ये तो बड़ी सुन्दर हैं, तूने बनाई हैं संतो?”
“हाँ ,इन्हें मैं अपनी शादी के समय पहनूँगी। मेरी कलाई पर खूब फबेंगी। माँ को नहीं बताना वरना वह पहन डालेगी।” कहते -कहते संतो हाँफने लगी। खाँसी का जोर आया, ढेर-सा खून उगल दिया। मौसी घबरा उठी। गर्म पानी से कुल्ले कराकर उसे चाय पिलाई। सीने में सेक आते ही संतो तो सो गयी पर मौसी भयभीत हिरनी-सी उसे घूरने लगी।
नींद टूटने पर संतो, मौसी की नजरों का सामना नहीं कर पाई।
संदेह की चादर ने उसे ढक दिया—कहीं मेरी बीमारी का पता तो नहीं लग गया! I
मौसी की घुटन बाहर आई—“बेटी, अपनी सेहत का ध्यान रखना, कहीं तेरा
मौसी की घुटन बाहर आई—“बेटी, अपनी सेहत का ध्यान रखना, कहीं तेरा
सपना अधूरा न रह जाये।”
“कोई ख़ास बात नहीं है। दवा तो रोज पीती हूँ।” उसने झूठ का पैबंद लगाने की कोशिश की।
सच कुछ और ही था। चूड़ी के कारखाने में काँच की धूल उसके फेंफडों में जम कर रह गयी थी। उसे लगता, काँच के महीन टुकड़े उसके अंग-अंग को छेदे जा रहे हैं जिन्हें वह न निकाल पाती है न सहन कर पाती है।”
गहरी साँस छोड़ते हुए मौसी ने सुझाव दिया,“कुछ दिन की छुट्टी ले ले।”
“कैसे ले लूँ! चूड़ियों की काट-छाँट में मेरा जैसा किसी का हाथ नहीं।” संतो का जवाब था,“मालिक तारीफ करते नहीं अघाता। दिन के हिसाब से मुझे मजूरी मिलती है, माँ तो एक दिन घर नहीं बैठने देगी।”
संतो हँसते हुए चली गई। पर वह हँसी दिनोंदिन लुप्त होती गयी और जीवन के सोलह बसंत देखने से बहुत पहले तेरह वर्ष की उम्र में ही एक दिन निर्दयी समाज से उसने छुटकारा पा लिया। जीते-जी उसकी साध पूरी न हो सकी लेकिन मृतक शरीर को चिता पर लेटाते समय लोगों ने देखा—उसकी कलाई में मीने की दर्जन भर लाल-हरी चूड़ियाँ झिलमिला रही थीं।
॥3॥ आतंकवादी
पिंटू अपनी दादीजी के साथ टी.वी. में समाचार सुन रहा था—शहर में आतंकवादियों ने डेरा जमा लिया है। सावधान रहें।
“दादी माँ, ये आतंकवादी कौन होते हैं?”
“बड़े बुरे लोग होते हैं। न खुद खुश रहते हैं न दूसरों को खुश रहने देते हैं। अपनी बात मनमाने के लिए दूसरों को डराते-धमकाते रहते हैं।” दादी ने बताया।
“पिंटू, काफी देर हो गयी है। अब अपने कमरे में जाकर सो जाओ।” पास में बैठे पापा ने आज्ञा दी।
“पापा देखो—आतंकवादी!”
“हाँ-हाँ देख रहा हूँ। पर तुम यहाँ से उठ जाओ।” पापा के स्वर से लगता था कि ज्वालामुखी बस फटा, अब फटा।
पिंटू बेमन से उठा और पापा को घूरते हुए जाने लगा। सोने का उपक्रम किया मगर नींद कहाँ! अचानक उसके दिमाग में कौंधा—पापा आतंकवादी तो नहीं!
सुबह स्कूल में अपने साथी से पिंटू बोला,“शिन्तू, हमारे घर में आतंकवादी घुस आया है, क्या किया जाये?”
सुबह स्कूल में अपने साथी से पिंटू बोला,“शिन्तू, हमारे घर में आतंकवादी घुस आया है, क्या किया जाये?”
“समस्या तो गंभीर है।”
“कल टी.वी. में भी आतंकवादी थे।”
“तब आज टी.वी. खोलकर देखना। पता चल जायेगा कि उसने आतंकवादियों के साथ क्या किया।”
शाम को पिंटू टी.वी. खोलकर समाचार सुनने लगा—दो आतंकवादी पकड़े गये हैं और पुलिस की हिरासत में हैं । अगर आपको किसी पर आतंकवादी होने का शक हो तो तुरंत सूचना दें। फोन न. है—55555555।
पिंटू ने आनन् -फानन में डायल घुमा दिया—“जल्दी आइये, आतंकवादी के आने का समय हो गया है।”
“आपका पता क्या है?”
“चाट वाली गली, फ्लैट नम्बर 111।”
संध्या समय एक तरफ से पिंटू के पापा की कार आकर रुकी। दूसरी ओर से पुलिस के जवान जीप से धड़-धड़ करते हुए उतर पड़े। कुछ ने घर को घेर लिया, कुछ अन्दर घुस गये, कुछ घर के बाहर खड़े रहे। पिंटू के पापा भौंचक्के!
“क्या यह आपका घर है?” पुलिस अधिकारी ने पूछा।
“जी हाँ!” पिंटू के पापा ने जवाब दिया।
“हमें सूचना मिली है कि इस घर में आतंकवादी आने वाला है।”
“आतंकवादी!”
शोर-शराबा सुनकर पिंटू घर से बाहर निकल आया। चिल्लाया—“पुलिस अंकल, यही आतंकवादी हैं।”
“बेटा, मैं…मैं तो तुम्हारा पापा हूँ!”
“नहीं-नहीं, आप आतंकवादी हैं। डाँट पिलाकर, आँखें दिखाकर सबको डराते हैं। मुझे तो मारते भी हैं।… ये किसी को भी खुश होता नहीं देख सकते। पुलिस अंकल, जल्दी पकड़िए…वरना ये भाग जायेंगे!”
शिक्षा--बी ,ए.बी टी ,रेकी हीलर
शिक्षण--बिरला हाई स्कूल कलकत्ता में २२ वर्षों तक हिन्दी भाषा का शिक्षण कार्य |
साहित्य सृजन--
विभिन्न संकलनों में तथा पत्र-पत्रिकाओं में कहानी, लघुकथा, कविता, यात्रा-संस्मरण, निबंध आदि प्रकाशित।
प्रकाशित पुस्तकें--
रोशनी की तलाश में --काव्य संग्रह
बालकथा पुस्तकें--
१ अंगूठा चूस
२ अहंकारी राजा
३ जितनी चादर उतने पैर--सम्मानित-राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान !
आकाशवाणी दिल्ली से कहानी, कविताओं का प्रसारण
सम्मानित कृति--रोशनी की तलाश में
सम्मान--डा .कमला रत्नम सम्मान
पुरस्कार--राष्ट्र निर्माता पुरस्कार(प. बंगाल--1996)
अभिरुचि–देश-विदेश भ्रमण, पेंटिंग, योगा, अभिनय, वाक् प्रतियोगिता
मोबाइल-09731552347
6 comments:
पहनूंगी इन्हें एक मार्मिक और वास्तविक लघुकथा है. अन्य दोनों भी महत्वपूर्ण हैं.
टेम्प्लेट के कारण या अन्य किसी कारण से पंक्तियां कटी-फटी रहीं और पढ़ने में कठिनाई हुई. इस टेम्प्लेट में आकर्षण भी नहीं. इसे यदि बदल पाओ---लेकिन यह केवल विनम्र सुझाव ही है.
चन्देल
बहुत ही दिल को छूती लघु कथायें..आनन्द आ गया!!
अरे वाह इतनी सुन्दर लघु कथाएँ!
सुधा भार्गव जी को बधाई!
इन्हें पढ़वाने के लिए आपका आभार!
बहुत गम्भीर लघु कथाएँ हैं। ये वे विषय हैं जिन पर सामान्यत: लिखना भी मुश्किल होता है। पर यही पैनी लेखकीय दृष्टि को भी व्यक्त करता है। सुधा जी को बधाई और आपका आभार ....
सशक्त लघुकथाएं...बधाई.
_________________
शब्द सृजन की ओर पर आतंकवाद की चर्चा.
nice
Post a Comment