दोस्तो, 'जनगाथा' पर आज से यह नया कॉलम शुरू कर रहा हूँ--'लघुकथा : रचना और दृष्टि' । इसमें पूर्व प्रकाशित किसी एक रचना पर आप भी आलोचकीय टिप्पणी के साथ उपस्थित हो सकते हैं, सभी लघुकथा-चिंतकों का इस कॉलम में स्वागत है। शर्त केवल एक है--टिप्पणी संबंधित लेखक के प्रति पूर्वग्रह प्रेरित न होकर विधा के हित और नवोदित लेखकों के मार्गदर्शन की दृष्टि से सिर्फ़ लघुकथा पर हो। --बलराम अग्रवाल
रचना…
चित्र:बलराम अग्रवाल |
औरत की उम्र
चौबीस-पच्चीस वर्ष होगी। खूबसूरत नाक-नक्श की थी और फैशनेबल भी लगती थी। उसका पहनावा
भी यही ज़ाहिर करता था। खूब गहरा लिपस्टिक भी लगाए हुए थी।
तो
वह आयी और बस की ‘लेडीज़ सीट’ पर बैठ गयी। मैं भी बगल की सीट पर बैठा हुआ था।
स्टैंड
से बस खुली। बस खुलने से पहले सभी यात्रियों को टिकट लेकर सफ़र करने का ऐलान करा दिया
गया था। गाड़ी स्टैंड से बढ़ी तो कंडक्टर ने एक-एक करके सभी यात्रियों को टिकट दिखाने
के लिए कहा। जब उस ‘फ़ैशनेबल औरत’ की बारी आयी, तब मालूम हुआ कि उस उच्चकोटि वाली साहिबा
ने टिकट तो लिया ही नहीं।
“मेरे
पास टिकट नहीं हैं, आप पैसे ले लीजिए।”
“मैम
साहिबा, ये सरकारी बस है और यहाँ काउंटर से ही टिकट लेने का नियम है। अभी चेकिंग भी
ज़ोर-शोर से है। कब, कहाँ पर गाड़ी चेक कर ली जाएगी, कहा नहीं जा सकता। आपको टिकट लेकर
चढ़ना चाहिए…पर, खैर एक उपाय है। अगर गाड़ी चेक कर ली गयी, तो आपको मेरी पत्नी ज़ाहिर
करना होगा। इससे आपका भी काम हो जाएगा और मेरा भी। या फिर, आप गाड़ी से उतर सकती हैं।”
कंडक्टर ने काफी सोचने-समझने के बाद संकोच से कहा।
“ऐसा
ही करूँगी।” औरत ने बहुत कम शब्दों में जवाब दिया और बेफ़िक्र होकर खिड़की से बाहर का
नज़ारा देखने लगी। कंडक्टर भी निश्चिंत होकर दूसरे यात्रियों के टिकट चेक करने लगा था।
मुझे
अज़ीब-सा लगा, उस औरत की बातों और विचारों पर। आज की नारी इतना गिर भी सकती है, ऐसा
मैं नहीं समझता था।
(प्रकाशित : ‘सम्बोधन’ लघुकथा विशेषांक, अप्रैल-अक्टूबर
1988, पृष्ठ 78)
…और दृष्टि
आज की नारी (शहंशाह आलम) लघुकथा
में कथानायक की कथन-भंगिमा प्रारंभ से ही ‘उस औरत’ के चरित्र के खिलाफ़ स्पष्ट होने
लगती है जिसे अब से पहले उसने कभी देखा-जाना ही नहीं था। आभासित हो जाता है कि महाशय
जी फ़ैशनेबल औरतों के चरित्र के प्रति कुंठित मानसिकता के शिकार हैं। किसी भी औरत का
उसके पहनावे से या गहरी लिपस्टिक लगाने मात्र से फ़ैशनेबल लगना दैहिक सौंदर्य के प्रति
जागरूकता का द्योतक है जिसे विपरीत देशकाल और परिस्थिति में ही ग़लत माना जा सकता है,
सदैव नहीं।
‘वह
आयी और बस की ‘लेडीज़ सीट’ पर बैठ गयी।’ यह नैरेशन इस बात का प्रमाण है कि वह औरत दूसरों
के अधिकार-क्षेत्र में घुसपैठ न करके अपने लिए आरक्षित चीजों पर ध्यान देने के प्रति
भी सचेत है। वह अगर वाक़ई ‘फ़ैशनेबल’ और ‘गिरी हुई औरत’ होती तो बगल की सीट पर बैठे नैरेटर
के निकट बैठती, ‘लेडीज़ सीट’ पर नहीं।
बेशक,
कुछ विशेष रूट्स की बसों में सीटें काउंटर से ही आरक्षित होती हैं, बावज़ूद इसके, बस-कंडक्टर
को यह अधिकार होता है कि सीटें खाली रह जाने या किसी सवारी की विवशता को महसूस करके
वह बस में ही अतिरिक्त टिकट बना सकता है। औरत सीट पर बैठ चुकी है, बस स्टेशन से खुल
चुकी है और किसी भी सवारी के खड़े रह जाने का ज़िक्र लघुकथा में नहीं है—ये सब बातें
स्पष्ट करती हैं कि बस की कम-से-कम उस सीट के लिए काउंटर से टिकट ज़ारी नहीं की गयी
थी। की गयी होती तो उस सीट पर कोई अन्य शख्स अपना दावा ज़रूर पेश करता। दूसरे, औरत का
कंडक्टर से यह कहना कि ‘मेरे पास टिकट नहीं है, आप पैसे ले लीजिए’ उसके स्पष्टवादी,
अनुभवी और धीर स्वभाव वाली होने का द्योतक है। अगर इतने पर भी कंडक्टर ने बहानेबाजियाँ
लगाई हैं तो यह उसके चरित्र का कमज़ोर हिस्सा है, औरत के चरित्र का नहीं।
कथानायक
को उस औरत के चरित्र का सबसे गर्हित पहलू वह नज़र आता है जो कि वस्तुत: उसके चरित्र
का सबसे अधिक मज़बूत और उल्लेखनीय पहलू है।
‘…अगर गाड़ी चेक
कर ली गयी, तो
आपको मेरी पत्नी ज़ाहिर
करना होगा। इससे आपका भी
काम हो जाएगा और
मेरा भी। या फिर,
आप गाड़ी से उतर
सकती हैं।’ कंडक्टर ने काफी सोचने-समझने के बाद संकोच
से कहा।
इसमें कंडक्टर
द्वारा ‘काफी सोचने-समझने के बाद संकोच’ से अपनी बात कहने से भी उसका चरित्र साफ़ हो
जाता है। लघुकथा में बस खुलने के समय का उल्लेख नहीं है। हो सकता है कि रात का समय
रहा हो, हो सकता है कि उस रूट की वह आखिरी बस रही हो, हो सकता है कि औरत का अपने गंतव्य
तक जल्दी से जल्दी पहुँचना आवश्यक हो, हो सकता है कि…हो सकता है कि…अन्तहीन सिलसिला
इस ‘हो सकता है कि’ का हो सकता है। ऐसे में, कंडक्टर की गीदड़-भभकी से उत्तेजित होकर
बस से नीचे उतर जाना किसी भी तरह औरत का बुद्धिमत्तापूर्ण फैसला नहीं कहा जा सकता था।
बुद्धिमत्तापूर्ण फैसला वही था जो उस समय उसने किया—
“ऐसा ही करूँगी।” औरत ने बहुत कम शब्दों में
जवाब दिया और बेफ़िक्र होकर खिड़की से बाहर का नज़ारा देखने लगी।’
यहाँ,
‘बहुत कम शब्दों में जवाब दिया’ से तात्पर्य है कि उसने उस लालची और बदतमीज़ कंडक्टर
के मुँह न लगकर अपना काम निकालने का बुद्धिमत्तापूर्ण रवैया अपनाया न कि ‘दो की चार
सुनाकर’ काम को बिगाड़ लेने का। ‘और बेफ़िक्र होकर खिड़की से बाहर का नज़ारा देखने लगी’
में भी वही, उसकी बुद्धिमत्ता और वैचारिक खुलेपन के ही दर्शन होते हैं क्योंकि बस के
अंदर का नज़ारा बहुत घिनौना है जिसे दिखाने के लिए शहंशाह आलम ने नैरेटर और कंडक्टर—दो
पात्रों को प्रस्तुत किया है।
अब,
इस लघुकथा के अंतिम पैरा पर दृष्टि डालते हैं—
‘मुझे अज़ीब-सा लगा, उस औरत की बातों और विचारों
पर। आज की नारी इतना गिर भी सकती है, ऐसा मैं नहीं समझता था।’
प्रस्तुत
लघुकथा के परिप्रेक्ष्य में, वस्तुत: तो नारी यानी औरत नहीं, नैरेटर के रूप में ‘पुरुष’
गिरा है—औरत को बिना टिकट यात्रा करने देकर चंद रुपए बचा लेने के लालच में। उस औरत
ने इस लघुकथा में एक भी बात, एक भी हरक़त, एक भी विचार ऐसा प्रस्तुत नहीं किया है जिसे
देख-सुनकर ‘अज़ीब-सा’ लगे और यह सोचा जाए कि ‘आज की नारी इतना भी गिर सकती है!’। ‘ऐसा
ही करूँगी।’ कहकर उसने फिलवक्त कंडक्टर को आश्वस्त किया है, मौक़ा पड़ने पर वह अपनी
बात पर क़ायम रहेगी ही, यह आवश्यक नहीं है।
दरअसल,
कभी-कभी स्वयं कथाकार भी नैरेटर के मुँह से बोलने लगता है जिसका आभास इस लघुकथा की
कथन-भंगिमा में प्रारम्भ से ही तथा उद्धृत की गयी अंतिम दो पंक्तियों में भी मिल जाता
है। लघुकथा की गुणवत्ता और व्यापक प्रभाव-फलक के मद्देनज़र लघुकथाकार के लिए यह एक त्याज्य
स्थिति है, इससे हर कथाकार को बचना चाहिए। इस लघुकथा का लेखक ‘पहनावे और गहरी लिपस्टिक
लगाने की वज़ह से फ़ैशनेबल लगने वाली औरत’ को चरित्रहीन मानने की रुग्ण मानसिकता और पूर्वग्रह
का शिकार प्रतीत होता है। समापन-वाक्य के रूप में लघुकथा की अंतिम दो पंक्तियाँ न लिखने
का संयम बरता होता तो इस लघुकथा का शीर्षक निश्चित रूप से कथानायिका की मुक्त मानसिकता
को ध्वनित करता।
बलराम अग्रवाल
kshma karna Balram ji aapne sahi rachna ka chayan nahee kiya ..laghukatha ka ant (lekhak ke munh se)to kamzor hai hi.(jabki samapan bindu laghukatha ke liye behad mahatvapurna hota hai).sath hi lekhak jo kahna chahta hai ,use bhi theek dhang se kah nahee paya ..mere khayal se archna me aurat ko dambhi dikhaya jana chahiye tha ..jo conductor ke darane par uski patni banane ka dikhava karne ko taiyyar ho jati hai ..
ReplyDeleteBalram bhai..rachna ka chayan sahi nahi hai .rachna ka samapan bindu bahut kamzor hai..laghukatha me bhi lekhak ko apni tipanni dene ki jarurat pade to kahe ki laghukatha ..rachna jo kahna chahti hai vo saleeke se nahee kah pati.mere khayal se mahila ko fashionable ke sath ghamandi bhi dikhaya jana chaiye tha ..jo conductor se seedhe munh bat nahee karti par vaqt padne par ya darkar uski patni hone ka dikhava tak karne ko tayyar ho jati hai ,isase laghukatha ko apna sahi arth mil jata ..
ReplyDeleteबलराम जी सबसे पहले तो इस महत्वपूर्ण कालम के लिए साधुवाद। सचमुच रचनाओं की इस तरह की समालोचना की बहुत जरूरत है। अपनी टिप्पणी में आपने जो सवाल उठाए हैं...उनके अलावा कुछ और बातें भी हैं। 1.महिला से यह क्यों कहलवाया गया कि मेरे पास टिकट नहीं है..आप पैसे ले लो...यह क्यों नहीं कि मैंने टिकट नहीं ली है..आप दे दो। 2. कंडक्टर ने यह क्यों कहा...कि आपको मेरी पत्नी बताना होगा...क्या पत्नी को मुफ्त में यात्रा करने की छूट है..या यह कि कंडक्टर अपने रिश्तेदारों को मुफ्त में यात्रा करवा सकता है...कडंक्टर यह भी तो कह सकता था कि आपको मेरी बहन बनना होगा...जाहिर है कि कथा के आरम्भ से ही महिला का जो चित्रण है..वह उसे चरित्रहीन सिद्ध करने के लिए ही है। यह भी सवाल है कि एक खास परिस्थिति में महिला ने यह बात मानने के लिए कहा है...ऐसे में उसे गिरा हुआ बताना घोर अपमान है। इस कथा के बहाने मुझे दो प्रसंग याद आए...1.याद करें कुछ साल पहले आई फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज अय्यर' में ऐसी ही स्थिति में कोंकणा सेन और राहुल बोस पति-पत्नी बन जाते हैं...तो क्या वहां नायिका अपने चरित्र से गिर जाती है ? 2. 1990 के आसपास मैं चकमक में अपनी एक सहयोगी के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेने पूना गया था। वापसी की रेलटिकट में एंजेट ने हम दोनों को श्री एवं श्रीमती उत्साही दर्शाया था। मेरी सहयोगी इस बात से न तो परेशान हुईं और न ही उन्होंने इसे गंभीरता से लिया..तो क्या मैं मान लूं कि वे अपने चरित्र से गिर गईं थीं...?
ReplyDeleteबेहतर विश्लेषण, लघुकथा में नारी तो आज ही की है. पुरुष, चाहे वह कंडक्टर के रूप में हो या नैरेटर की भूमिका में. पुराने जमाने का. हालांकि लेखक यह कहकर बच निकल सकते हैं, कि रचना 25 वर्ष पुरानी है. लेकिन उस समय भी तो स्त्री—अस्मितावादी आंदोलन उभार पर थे.
ReplyDeleteमुझे तो इस लघुकथा ने कतई नहीं छुआ। लेखक क्या कहना चाह रहा है, यही स्पष्ट नहीं हो पा रहा। बलराम भाई, तुमने यह कालम शुरू किया, अच्छा लगा। सार्थक भी लगा, पर कॉलम की शुरूआत ही इतनी कमजोर रचना से की, यह मुझे हैरान करने वाली बात लगती है।
ReplyDeleteisme koi shk nhin ki aaj aurat ne bhi , apne smksh aadmi ki brabri krte hue kisi bhi prkar ki netikta ko thenga dikha diya h .Yhan tk ki pyar jese koml evm sthir bhav ka dohn krne se bhi chukti nhin h .
ReplyDeleteprntu prstut lghuktha mein conductor ka itni beshrmi se sbke samne niym turvana gle nhin utrta .
Isme koi shak nhin ki aaj ki aurat ne bhi purushon ki trh netikta ke sbhi mapdndo ko tilanjli dekr apna kam nikalne ke liye beshrmi ko apna liya h .
ReplyDeletePrntu prstut lghuktha mein koi conductor itni bhudgi se sbke samne is prkar ka prstav rkhega , yh gle nhi utrta .
Isme koi shak nhin ki aaj ki aurat ne bhi purushon ki trh netikta ke sbhi mapdndo ko tilanjli dekr apna kam nikalne ke liye beshrmi ko apna liya h .
ReplyDeletePrntu prstut lghuktha mein koi conductor itni bhudgi se sbke samne is prkar ka prstav rkhega , yh gle nhi utrta .